चतरा( CHATRA) के इटखोरी थाना से महज कुछ ही दूरी पर एसबीआई की शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रही एक महिला से 1लाख 94 हजार रुपये की लूट हो गई. बाइक पर सवार दो लुटेरों ने दिनदहाडे लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी. हालांकि लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज और भुक्तभोगी के बयान पर लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. जिले के सीमावर्ती इलाकों को पुलिस सील कर तलाशी अभियान में भी जुट गई है.

रिपोर्ट:  संतोष कुमार,चतरा