धनबाद(DHANBAD)-मासस ने बाजी मारते हुए धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है. हालांकि, चुनाव की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन मासस ने सबसे पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए रुस्तम अंसारी को समर्थन देने का एलान कर दिया. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने घोषणा करते कहा कि केंद्र, राज्य और निगम में भाजपा की सरकार थी लेकिन धनबाद को जो लाभ मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला. अगर धनबाद के लोग मासस को जीताते हैं, तो धनबाद का कायाकल्प हो जाएगा. इस मौके पर मौजूद मो.रुस्तम अंसारी ने कहा कि पूर्व मेयर का दावा कि धनबाद में विकास के ढेरों कार्य हुए हैं, पूरी तरह खोखला है. कोयलांचल में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है अगर धनबाद की जनता उन्हें समर्थन देती है तो बेरोजगारी दूर करने के लिए वे उपाय करेंगे. साथ ही उन्होंने 5000 को नौकरी देने की गारंटी देने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाई ओवर बनवाने का आश्वासन दिया है. उनके पास बतौर पार्षद काम करने का अनुभव है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
Recent Comments