पलामू ( PALAMU) पुलिस ने पांच सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया है, लुटेरों के पास से लूट की एक बाइक, नगदी,एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया. दरअसल पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बराज इलाके से कल रात बाइक सवार एक व्यक्ति के साथ हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें शामिल सभी पांचों अभियुक्त को पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त में संकट्स कुमार, जितेंद्र, शंभू ,मनजीत और धीरू शामिल है, मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पूर्व में भी कई लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप है।