दुमका(DUMKA) 1 सिंतबर की सुबह नगर थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि रसिकपुर के ग्वाला पाडा में निर्माणाधीन मकान के पीलर से एक युवक का शव लटका हुआ है. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे शव को देख कर कोई भी इसे आत्महत्या मानने के लिए तैयार नहीं था. पुलिस ने शव को उतारा और तलाशी ली, तो उसके पॉकेट से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. मृतक की पहचान रसिकपुर निवासी अमित यादव के रूप में हुई. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझा ही रही थी कि अमित के परिजन भी वहां पहुंच गए. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पायेगा. लेकिन मृतक के चाचा अजीत यादव के लिखित आवेदन पर नगर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.मृतक के साला टाइगर राय और सोनू राय, सास रेखा देवी और नानिया सास को नामजद आरोपी बनाया गया है.


हत्या की वजह बताई काफी चौंकाने वाली

दरअसल अमित ने अप्रैल 2020 में अन्नू नामक लड़की से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. इस विवाह से दोनों के घरवाले नाराज थे. अमित ने घर और परिवार को छोड़कर रसिकपुर में ही किराए के मकान में रहने लगा. दैनिक मजदूरी कर वह अपना घर चला रहा था.इसी बीच एक दुर्घटना में उसका पैर टूट गया. रुपये के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा था.अमित की पत्नी अन्नू ने अमित के घरवालों से मदद मांगी तो घरवालों ने अमित से तलाक लेने की शर्त रख दी. कहा तो यह भी जाता है कि धोखे से अन्नू से सादे कागज पर दस्खत भी करवा लिया गया. अन्नू को जब इसका अहसास हुआ कि अमित के घरवाले तलाक दिलवाने पर तुले हुए है तो 25 जून 2020 को उसने किराए के घर मे ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में अमित के घरवालों को जेल भी जाना पड़ा.उधर अन्नू के घरवाले उसकी मौत का जिम्मेवार अमित को ठहराने लगे. इसको लेकर अमित को हमेशा अपने ससुरवालों से तकरार होता था. आरोप है कि दो दिन पूर्व भी ससुरालवालों ने उसे जान मारने की धमकी दी थी. बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में अमित का शव मिलने से परिजन इसे हत्या मानकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

रिपोर्ट : पंचम झा,दुमका