टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गर्मी के दिन आते ही लोगों का पंखा, कूलर और एसी चलाना शुरू हो जाता है, लेकिन प्रचंड गर्मी से परेशान लोग जब AC चलाते है तो उन्हे बिजली बिल की टेंशन भी सताने लगती है. ऐसे में अगर आप घंटो AC चलाते हैं तो आपको यह डर लगा रहता है कि बिजली का बिल काफी ज्यादा आ जाएगा और आपका बजट हिल जाएगा, लेकिन अब आप टेंशन फ्री होकर ऐसी चला सकते है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताने वाले हैं जिससे आपके AC चलाने से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा.
AC चलाने पर भी ज्यादा नहीं आयेगा बिजली का बिल
आपको बताये कि आजकल AC होना सभी के घर में सामान्य बात हो गई है, ऐसे में गर्मी के आते ही लोग AC चलाते हैं और बिजली के बिल की टेंशन भी लेते है,लेकिन अब आपको बिजली बिल के टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप अगर AC भी चलाएंगे तो फिर आपके बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा, चलिए जान लेते हैं वह आसान से टिप्स कौन है,जिससे आपके बिजली का बिल कम आएगा और गर्मी से भी आपको राहत मिलेगी.
फिल्टर और आउटडोर यूनिट को करें साफ
यदि आपके घर में AC है तो इसे बस चलाना ही आपको नहीं आना चाहिए बल्कि इसकी देखभाल करनी भी आनी चाहिए. समय-समय पर आपको AC के फिल्टर को साफ करना चाहिए. कई बार होता है कि AC के फिल्टर में धूल, गंदगी जम जाती है, जिससे यह अच्छे से कम नहीं कर पाता और हवा कम आती है और AC पर काफी लोड बढ़ जाता है जिससे बिजली का बिल भी बढ़ जाता है.वहीं आउटडोर यूनिट भी साफ करना काफी ज्यादा जरूरी होता है.इसका सीधा असर आपके AC की क्षमता पर पड़ता है अगर ऐसे में आप इसे साफ सुथरा रखते हैं तो बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता है.
AC को सही तापमान पर करें इस्तेमाल
यदि आप घर में इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे इस्तेमाल करने का सही तारिका आना चाहिए. आपको AC को हमेशा सही तापमान पर चलाना चाहिए. AC को 23 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट करना चाहिए. इससे AC पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता और ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं होती है. सही तापमान पर AC चलाने से भी बिजली की बचत हो सकती है.
टाईमिंग करें सेट
वहीं बिजली बिल कम करने का सही तरीका यह भी है कि आप AC में टाइमर सेट कर सकते हैं, एयर कंडीशन में टाइमर सेट करने का विकल्प आपको मिलता है, जिसको आप सही समय पर सेट कर दें.इससे AC अपने आप तय समय पर बंद हो जाता है, जिससे उसे रेस्ट मिलता है, तो वहीं आपके बिजली बिल भी कम आता है.
कमरें के फैन को ना करें बंद
कई बार लोगों को देखा जाता है कि AC इस्तेमाल करते समय फैन को बंद कर देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आप AC चला रहे तो उसके साथ-साथ फैन को भी ऑन करके रखें. इसके साथ सीलिंग फैन चलाने से ठंडी हवा काफी जल्दी कमरे में फैलती है, जिससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है, इस तरह आपको ज्यादा देर तक AC चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
AC ऑन करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
वहीं AC चलाने से पहले आपको कन्फर्म करना होगा कि आपने सही से खिड़की और दरवाजे बंद किए है कि नहीं.अगर आप खिड़की दरवाजे को बंद नहीं करते हैं और AC चला देते हैं तो फिर रुम ठंडा नहीं होता है, और ज्यादा देर तक AC चलाना पड़ता है जिससे बिल बढ़ता है.
Recent Comments