रांची - आज आगामी मानसून सत्र के निमित्त विधायक दल प्रतिनिधियों और नेताओं के साथ माननीय अध्यक्ष महोदय के कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। माननीय मुख्यमंत्री  झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन,माननीय संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, माननीय मंत्री  श्री सत्यानंद भोक्ता,आजसू विधायक दल के नेता माननीय श्री सुदेश महतो, माननीय सदस्य श्री विनोद सिंह माननीय सदस्य श्री सरयू राय बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।