देवघर ( DEOGHAR) - पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-दरभंगा सेक्शन में थलवाड़ा-हैयाघाट स्टेशनों के बीच पुल संख्या 16 पर जलस्तर बढ़ने के कारण कई ट्रेनों के संचालन में  बदलाव किया गया  हैं. तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वहीं एक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

शॉर्ट टर्मिनेट

• 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल (04.09.2021 को यात्रा शुरू होने वाली) जयनगर की जगह बरौनी जं से खुलेगी। ।

मार्ग परिवर्तन:
· 05235 हावड़ा-दरभंगा स्पेशल (जे.सी.ओ. 04.09.2021) को समस्तीपुर-दरभंगा के बजाय समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा होते हुए चलाया जाएगा.
· 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल (जे.सी.ओ 04.09.2021) को सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बजाय सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाया जाएगा.
· 07006 रक्सौल- हैदराबाद स्पेशल (जे.सी.ओ. 05.09.2021) को सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के स्थान पर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होते हुए चलाया जाएगा.