दुमका ( DUMKA) व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता संघ के मतदान का कार्य जारी है, मतदान चार बजे तक चलेगा. कुल 396 मतदाता वोट डालेंगे. मतदान के लिए कुल 13 बूथ बनाए गए हैं. इस बार 16 पद के लिए 36 प्रत्याशी मैदान में हैं. हर मतदाता को तीन तरह के मतपत्र दिए जाएंगे. मतदान के बाद सभी तीन बैलेट बाक्स में मतपत्र डालेंगे.
 संघ के हाल में कुल 12 बूथ बनाए गए हैं. इसके अलावा वरीय अधिवक्ता जो हाल में जाने में सक्षम नहीं है उनके लिए नीचे एक बूथ बनाया गया है. मतदान की प्रक्रिया सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई. पहले सभी प्रत्याशियों के सामने बैलेट बाक्स को सील किया गया. इसके बाद 11 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ.

मतदान के लिए तीन मतपत्र

मतदान के लिए अधिवक्ता को तीन मतपत्र तैयार किया गया है. जिसमें सिर्फ काला या नीले बॉल प्वांइट से प्रत्याशी के नाम के सामने सही का का चिन्ह लगाकर वोट डाला जाएगा. बैलेट पेपर को मतदान के बाद मतपेटी में डाला जाएगा. पहले बैलेट पेपर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव, दूसरे में संयुक्त सचिव (प्रशासन), संयुक्त सचिव (पुस्तकालय), कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष और तीसरे बैलेट पेपर में कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशियों के नाम होंगे।

अंतिम दिन जमकर किया प्रचार

शनिवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों ने शुक्रवार को जमकर जनसंपर्क किया. मतदाताओं को अपने नाम की पर्ची देकर मतदान की अपील की. मतदाताओं ने टेबल पर आने वाले हर प्रत्याशी को निराश नहीं किया. शाम चार बजे तक प्रचार का सिलसिला चला. कुछ प्रत्याशी तो यह कहते भी दिखे कि वे किसी खास को वोट दे रहे हैं. इसलिए आपका वोट मिलना चाहिए.