धनबाद के निरसा मैथन ओ पी क्षेत्र के मोहूलबना में आज आपसी विवाद में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया।घायल ग्राहक सेवा केंद्र संचालक भँवर लोहार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया,जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एसएनएमसीएच भेज दिया गया।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में किसी ने युवक पर गोली  चलाया।

रिपोर्ट - बिनोद कुमार , निरसा