पलामू ( PALAMU ) में स्वर्ण व्यवसाई से हुए लूट मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया. साथ ही लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी वीरेंद्र गोस्वामी समेत चार की गिरफ्तारी की भी पुष्टि की. लूट की मोटरसाइकल एक देसी कट्टा 315 बोर का कारतूस व चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। दरअसल मामला पांडू थाना क्षेत्र का है जहां 4 अप्रैल 2021 को देर शाम मोटरसाइकिल सवार स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें स्वर्ण व्यवसाई के पास से करीब पौने 2लाख के आभूषण लूट लिए गए थे , मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज मुख्य आरोपी वीरेंद्र गोस्वामी समेत चार को गिरफ्तार किया है मामले का खुलासा एसपी चंदन कुमार सिंहा ने प्रेसवार्ता के माध्यम से किया। SP चंदन सिंहा ने बताया कि पूर्व में ये अपराधी लूट की घटनाओं में शामिल रहा है और इस घटना को भी इसी गैंग ने अंजाम दिया है। गिरफ्तार अपराधियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है उसके बाद सभी को जेल भेज दिया जायेगा ।
पलामू में स्वर्ण व्यवसाई से हुए लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा ,मुख्य आरोपी सहित चार की गिरफ़्तारी की पुष्टि
.jpeg)
Recent Comments