देवघर ( DEOGHAR) -संतालपरगना प्रवास के पहले पड़ाव पर देवघर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. मौके पर बोलते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड की निकम्मी हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. प्रदेश अध्यक्ष ने आने वाले निकाय चुनाव को दलगत आधार पर कराने की सरकार को चुनौती दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में यदि दम है तो निकाय चुनाव दलगत आधार पर करा ले, उन्हें अपनी लोकप्रियता का अंदाज़ा लग जायेगा. देवघर मंदिर खोले जाने संबंधी एक सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देवघर का बाबा मंदिर आस्था का केंद्र होने के साथ यहां के लोगों के रोजगार का बहुत बड़ा जरिया है,लेकिन तुष्टिकरण की नीति के तहत हेमंत सरकार मंदिर को खोलने का निर्णय नहीं ले रही है. जबकि देश के बाकी मंदिर खुल गए हैं. संतालपरगना में पार्टी के राजनीतिक भविष्य के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आने वाले समय में झारखंड की जनता इनके चेहरे के चिलमन को हटा कर इन्हें बेनकाब करने वाली है.
हेमंत सरकार पर भाजपा का आरोप, तुष्टिकरण के तहत नहीं खोल रही बाबा मंदिर

Recent Comments