पाकुड़ ( PAKUR ) - अवैध कोयला ढुलाई के खिलाफ महेशपुर पुलिस ने शनिवार सुबह चमरखी गांव के पास छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान एक बाइक समेत दो क्विंटल कोयला जब्त किया गया है. थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा एवं जेएसआइ शुभम कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर एक बाइक समेत दो क्विंटल कोयला जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही बाइक चालक बाइक एवं कोयला छोड़ भाग निकला. उन्होंने बताया कि कोयला ढुलाई के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी.
Recent Comments