दिल्ली (DELHI )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन खास तरीके से मनाने की बीजेपी ने ढांचा तैयार किया है.पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को मनाया जाता है. इस बार का जन्मदिवस सेवा और समर्पण के तौर मनाया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी अपना जन्मदिन खास तरीके से हर वर्ष मनाते हैं.  इस वर्ष भी अलग तरीके  से पीएम का जन्मदिन मनाने का तैयारी चल  है. पीएम मोदी 20  वर्ष पूर्व  गुजरात CM पद का शपथ भी 7अक्टूबर को ही लिए थे. पीएम मोदी का संवैधानिक पद पर बने रहने का लगातार 20 वां वर्ष होगा. जनसेवा और समर्पण अभियान के तहत बीजेपी पूरे देश में कई कार्यक्रम चलाएगी. बीजेपी सभी प्रदेश  कार्यालयों में व्यक्तित्व और जनकल्याण  से जुड़ी प्रदर्शनी लगाया जायेगा. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन बैग  का बड़े स्तर पर वितरण किया जाएगा.पार्टी  पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि वितरण केंद्र जाएंगे.नमो ऐप पर वर्चुअल प्रदर्शनी होगा.पार्टी कार्यकर्त्ता के द्वारा रक्तदान शिविर और स्वछ्ता अभियान चलाया जायेगा.इस अभियान के तहत देश के सभी बूथों से पीएम मोदी को 5 करोड़  पोस्ट कार्ड से बधाइयाँ भी भेजी जाएँगी.पार्टी के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि वैक्सीन केंद्र जायेंगे. दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित जाएगा.देश की 71नदियों का  सफाई अभियान भी चलाया जायेगा.अनाथ बच्चों  के लिए विशेष योजना बनायीं है.जन्मदिन सेवा समर्पण अभियान की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रिय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय,डी.पुरंदेश्वरी,बी सोनकर  और राष्ट्रीय  किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार चाहर को मिली है. इस प्रोग्राम का समीक्षा, क्रियान्वयन, और व्यवस्थित करने जिम्मेदारी इन्हीं नेताओं को दी  गयी है.

रिपोर्ट:  रंजना कुमारी ,रांची  ब्यूरो