गिरिडीह(GIRIDIH)-डुमरी रोड के पीरटांड थाना के कठवारा चेकनाका के पास बीते शाम एक टैंकर पलटा और मौके पर ही टैंकर चालक की मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. बता दें कि हादसे का शिकार टैंकर में पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था.
अनियंत्रित हो सड़क किनारे जा पलटा टैंकर
जानकारी के अनुसार बीते शाम एक टैंकर डुमरी रोड से गिरिडीह आ रहा था. इसी दौरान टैंकर जब कठवारा चेकनाका के पास पहुंचा तो चेकनाका के पास ही चालक का टैंकर से संतुलन बिगड़ गया. अनियंत्रित हो कर पेट्रोलियम पद्धार्थ से भरा टैंकर सड़क किनारे पलट गया. जिससे टैंकर के नीचे ही दबे रहने से चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों की भीड़ चालक को बचाने के बजाय पेट्रोल-डीजल लूटने में लगी रही.
बड़े-बड़े बर्तन में भरने लगे पेट्रोल-डीजल
टैंकर पलटने के बाद टैंकर में भरा पेट्रोल-डीजल जब सड़क पर बहना शुरु हुआ. जब ग्रामीणों ने सड़क पर बहते पेट्रोल-डीजल को देखा तो उसे लूटने की होड़ लग गई. ऐसे में भीड़ चालक को बचाने के बजाय टैंकर से बहते पेट्रोल-डीजल लूटने के लिए आपा-धापी करते हुए बड़े-बड़े बर्तन लेकर पेट्रोलियम पद्धार्थ लूटना शुरु कर दिया. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद पीरटांड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से खदेड़ते हुए, वहा उमड़ी भीड़ को हटाने के साथ-साथ जेसीबी और क्रेन के सहारे टैंकर को सड़क किनारे से निकाला गया.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरिडीह
Recent Comments