गोड्डा(GODDA)-पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव के पास एनएच 133 पर सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्चे की मौत होने की खबर सामने आई है. बता दें बच्चा राशन लेने मार्केट जा रहा था. इसी बीच एक सफेद रंग की बस उसे रौंदते हुआ निकल गया. जिसके बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने किया एनएच 133 जाम

बता दें कि घटना से आक्रोशित मृत बच्चे के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग की मांग कर रहे हैं. मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 133 को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास प्रशासन  कर रही है.

रिपोर्ट:राजेश कुमार टेकरीवाल,गोड्डा