देवघर(DEOGHAR) के सारवां थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ टाटा 407 को जब्त किया है.  जानकारी के अनुसार सारवां थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें एक टाटा 407 दिखी. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने कल्होड़ कलभट के पास कार को पकड़ा.

गाड़ी में एक डाला के नीचे चैंबर बना कर छुपा गया था शराब

इस बीच पुलिस को पास आता देख गाड़ी में सवार 4 लोग भागने लगे. जिन में से दो को पुलिस पकड़ने में सफल रही. वही अन्य दो मौके से भाग निकले. जिसके बाद पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की गई. दोनों द्वारा बताए गए बात पर गाड़ी  की तलाशी ली गई. गाड़ी की तलाशी के बाद पता चला कि गाड़ी के डाला के नीचे एक चैंबर बना हुआ है, जिससे पुलिस को 34 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 200 पीस 300ml वाला देशी शराब और रॉयल चैलेंज शराब की 15 बोटल बरामद किया. फिलहाल पुलिस दोनों से शराब पहुंचाने जाने वाले ऱाज्य के बारे में गहन पूछताछ कर रही हैं.

रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा,देवघर