धनबाद में प्रेमी जोड़ों की हुई शादी ,शादी के कुछ घंटे बाद ही दुल्हें के निकली अर्थी,मृतक के परिजनों ने मुखियापति पर दबाव बनाने का लगाया आरोप।
धनबाद (Dhanbad)यह मामला दो प्रेमी जोड़ों के प्यार का है , शादी की मंजिल तक पहुंचने के बाद भी जीवन के सफर बीच मे ही छूट जाने से जुड़ा है । प्रेमी ने जहां कुछ घण्टे पहले शादी की कसमें खाई ,उसी जगह मौत को गलें लगाकर जान दे दी। एक प्रेमी से दुल्हें बनते ही ख़ुदकुशी करने की दर्दनाक कहानी प्रेम प्रसंग से जुड़ी है । मुनिडीह ओपी क्षेत्र के मालिक टोला का रहने वाला 19 वर्षीय विकास बरवाअड्डा के पंडुकी की रहने वाली 18 वर्षीय खुशबू से प्रेम कर बैठा, पिछले 4 वर्षों से चली आ रही प्रेम कहानी में नया मोड़ तब आया.. जब खुशबू मुनिडीह स्थित अपने बहन के घर मनसा पूजा में पहुंची। बताया जाता है कि प्रेमी विकास ने अपनी प्रेमिका खुशबू को मोबाइल फोन से बात कर उसे पास के जंगल में बुलाया जहां दोनों एक दूसरे के गले मिलें, मानसिक और शारीरिक रूप से एक हुए । उसके बाद प्रेमिका ने मांग में सिंदूर भरने की ज़िद करने लगी तब प्रेमिका की ज़िद पर युवक उसे अपने घर ले गया जहां गोपीनाथ पंचायत के मुखिया पति विजय पासवान ने सामाजिक स्तर पर पहल करते हुए प्रेमी युगल विकास और खुशबू की शनिवार को शादी करा दी । लेकिन इस शादी से विकास के परिजन ख़ुश नहीं थे और आखिरकार तनाव में आकर विकास ने शादी के महज कुछ घंटे बाद ही रविवार को मुनिडीह जंगल में जाकर ख़ुदकुशी कर ली। जहां महज 12 घंटे पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ ताउम्र साथ निभाने की कसमें खाई थी ,वहीं 24 घंटे बीतने से पहले ही उसी जगह अपनी जान दे दी। जंगल में ख़ुदकुशी की ख़बर से आसपास में कोहराम मच गया। घटना के बाद मृतक विकास के परिजनों ने आक्रोशित होकर मुनिडीह ओपी थाना क्षेत्र के गेट के पास घेराव व प्रदर्शन किया। गोपीनाथ पंचायत के मुखियापति विजय पासवान और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक के परिजनों ने मुखिया पति विजय पासवान पर शादी के लिए विकास पर दबाव बनाने व प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मुखियापति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा और बवाल काटा ।इस मामले में पुलिस ने परिजनों के लिखित शिकायत के आधार पर मुखिया पति विजय पासवान सहित सात आठ नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है । वही प्रेमिका खुशबू ने बताया कि 4 साल से उसका विकास के साथ प्रेम सम्बंध चल रहा था, लेकिन विकास के घरवाले उसकी शादी को लेकर न तो रजामंद थे और ना ही शादी के बाद खुश थे । अपने लोगों की बेरुख़ी से तनाव में आकर विकास ने जान दे दी ।उसके गुज़र जाने से अब उसकी दुनिया उजड़ गई है । इधर पुटकी थाना के मुनिडीह ओपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अभिषेक कुमार सिंह ,धनबाद ब्यूरों ,द न्यूज़ पोस्ट,धनबाद
Recent Comments