देवघर(DEOGHAR) जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के परित्राण मेडिकल कॉलेज दर्दमारा परिसर से जसीडीह पुलिस ने एक तीस वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पप्पू यादव के नाम से की गई हैं. जानकारी के अनुसार मृतक बाँका जिले के भनरा गांव का रहने वाला हैं.

सर्पदंश से मौत की आशंका

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर देवघर एसडीपीओ पवन कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी सदलबल के साथ पहुंची. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरु की गई. मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकला रहा था, और पैर के उंगली में हल्का खुन है. जिसके आधार पर पुलिस मृतक की सर्पदंश से मौत होने का अनुमान लगा रही हैं. पुलिस द्वारा शव बरामदी के बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों के बीच मातम का माहौल छा गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की छानबीन में जुट गई है.

रिपोर्ट:अरविंद कुमार,देवघर