धनबाद ।भूली के वासेपुर पाण्डरपाला अंसार नगर में 11 हजार वोल्टेज का तार गिरने से एक ही परिवार के चार लोग चपेट में आ गए। एक कि मौत हो गयी जबकि महिला और दो बच्चे घायल है, जिन्हें गंभीर अवस्था मे शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ तार आंगन में गिर गया और पूरे घर मे करंट दौड़ गया। इसमें सोहेल अंसारी की बिजली स्पर्शाघात से मौक़े पर ही मौत हो गयी। जबकि मां और दो भाई गंभीर अवस्था में इलाजरत है। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जंहा सबों की हालत गंभीर बनी हुई है।स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को ज़िम्मेवार बताया है।
Recent Comments