सरायकेला(SARAIKELA) जिला के राजनगर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से बीते दिन की सुबह लगभग 5 बजे 12वीं की एक छात्रा होस्टल से फरार हो गई. जिसकी दिनभर कोई खबर नहीं मिल पाई. इस तरह हॉस्टल से छात्रा के भाग जाने से कस्तूरबा विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नज़र आ रही है. बता दें कि यहां गृह रक्षा वाहिनी की तीन महिला सुरक्षा कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रखी गई हैं. ऐसे में भी छात्रा सुरक्षा में तैनात महिला गार्ड को चकमा देकर भाग निकली. बता दें कि होस्टल के पीछे नया होस्टल निर्माण को लेकर चारदीवारी को तोड़ा गया है. जहां से छात्राएं आसानी से बाहर निकल सकती हैं. छात्रा के इसी रास्ते से भागने की बात कही जा रही है. इधर विद्यालय प्रबंधन ने घटना की जानकारी देते हुए थाना में लिखित शिकायत कर छात्रा के गुमशुदगी होने का मामला दर्ज कराया है. जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है.

पहले भी प्रेमी के साथ भाग चुकी थी गंगा

घटना के तुरंत बाद छात्रा के परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की गई. फिलहाल युवती के परिवार में से कोई सामने नहीं आया है. घटना को लेकर जिले के एडीपीओ प्रकाश कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार केसरी कस्तूरबा स्कूल पहुंचे और वार्डन और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं से इस संबंध में जानकारी ली गई. इसके बाद पदाधिकारियों ने स्कूल की वार्डेन समेत अन्य शिक्षिकाओं को छात्रा के घर भेज दिया. शिक्षिकाओं ने उसके मां और ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की है. इसके बाद वार्डेन सरिता महतो ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा गंगा महतो 4 सितंबर को ही घर से वापस स्कूल आई थी. उसने डॉक्टर से दिखाने को लेकर छुट्टी मांगी थी. बहुत आग्रह के बाद उसे छुट्टी दी गई थी. साथ में उसकी मां भी आई थी. गांव में जानकारी के अनुसार इसी बीच युवती किसी लड़के के साथ भाग गई थी. फिर घरवालों ने उसे वहां से लाकर 4 सितंबर को स्कूल पहुंचा दिया था. हालांकि घरवालों ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को नहीं दी. इधर पुलिस छात्रा की खोजबीन में लगी है.

महिला आयोग के निर्देश पर स्कूल में रखी गई थीं गंगा 

बता दें कि तीन वर्ष पहले 2018 में छात्रा गंगा महतो इसी तरह छुट्टी पर अपने गांव गई थी. फिर गांव वालों ने उसे अनैतिक कार्य करते हुए एक लड़के के साथ पकड़ा था. जिसके बाद उस लड़के से गंगा की शादी करा दी गई. हांलाकि लड़का पक्ष इस शादी से नाखुश था. इसके बाद छात्रा के नाबालिग होने को लेकर विरोधी पक्ष के लोगों ने पुलिस और महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा और पुलिस पर भी नाबालिग लड़की की थाने में समझौता कर शादी कराने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी भी निलंबित कर दिए गए थे.

रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला