देवघर(DEOGHAR)- हेमंत सरकार द्वारा झारखंड विधानसभा में एक समाज को नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित करने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. फैसले को लेकर भाजपा उग्र हो गई है. बीते दिन जहां विधानसभा के समक्ष भाजपाइयों द्वारा भजन कीर्तन किया गया, वहीं अब देवघर के वीर कुंवर सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.
राज्य के सभी मंदिर खोले जाने की मांग
धरना में शामिल लोगों की मांग है कि विधानसभा में हिंदुओं के लिए भी अलग से कमरा पूजा-अर्चना के लिए आवंटित की जाए. साथ ही सूबे में जितने भी मंदिर हैं उसे अविलंब खोला जाए. खासकर संथाल परगना की अर्थव्यवस्था बाबा मंदिर पर टिकी है उसे भी अविलंब खोलकर आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना की अनुमति दी जाए. मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि वर्तमान सरकार 90 प्रतिशत हिंदुओं को अनदेखी कर एक समाज को बढ़ावा दे रही हैं, जो कि हेमंत सरकार के मंशा पर सवाल खड़ा करता दिखाई पड़ रहा है. धरना में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आगे भी हेमंत सरकार के नीति के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी रखने की बात सामने आ रही है.
रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments