गुमला(GUMLA) जिला के लोगों द्वारा लम्बे समय से बायपास सड़क निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा करने की मांग की जा रही है. ऐसे में अब बायपास सड़क निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया हैं. इसका काम पूरा होते ही जल्द ही बायपास सड़क पर वहानों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

शहर से गुजरने वाले दोनों ही एनएच है महत्वपूर्ण

गुमला शहर से दो राष्ट्रीय उच्च पथ 143 और 43 गुजरती है. जिसके कारण शहरी सड़कों में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. अब इन दोनों सड़कों को शहर के बाहर से जोड़ने को लेकर तेजी से बायपास सड़क का निर्माण चल रहा हैं. बता दें कि 12 किमी की इस सड़क का निर्माण कार्य रघुवर दास में कार्यकाल में ही शुरू हुआ था. अब उस सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों का मानना है कि इस सड़क के पूरा होने से शहर में जाम की स्थिति का समाधान होगा. जिला से गुजरने वाली दोनों एनएच काफी महत्वपूर्ण है. एक झारखंड को छत्तीसगढ़ होते हुए महाराष्ट्र से जोड़ती है, तो दूसरी झारखंड को उड़ीसा से जोड़ती है.

रिपोर्ट:सुशील कुमार सिंह,गुमला