देवघर(DEOGHAR) के रिखिया थाना अंतर्गत हिरना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई हैं. बता दें कि दो सगे भाईयों में हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार चुनी राय और शंकर राय नामक दो भाइयों के बीच पुराना जमीन विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद को लेकर बात बढ़ गई और शंकर राय ने 45 वर्षीय भाई चुनी राय के साथ-साथ उसके 16 वर्षीय बेटे की बेहरमी से पिटाई कर हत्या कर दी.
दोहरे हत्या कांड से पूरे गांव में पसरा दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी शंकर राय को गिरफ्तार कर लिया. इस पारिवारिक विवाद में हुए इस तरह के दोहरे हत्या कांड को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों में काफी गुस्सा है. उनके द्वारा दोषी शंकर राय को फांसी की सज़ा देने की मांग की जा रही है.
रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments