गिरिडीह ( GIRIDIH) - गावां स्थित हाई स्कूल के बगल में मंगलवार को पनसोखा निर्माण कार्य के दौरान बगल के निर्माणाधीन शौचालय टंकी के दीवार गिरने से दो मजदूर दब गए, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घटना के बाबत बताया जाता है कि गावां हाई स्कूल के बगल में पनसोखा निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें राजमिस्त्री समेत दो मजदूर काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक बगल में स्थित निर्माणाधीन शौचालय टंकी के दस इंच का दीवार गिर गया, जिससे काम कर रहे दोनों व्यक्ति वहीं दब गए. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाल कर आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया, जहां डॉ हबीबुल्लाह खान ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिए. मृत मजदूर का नाम सुमंत राय पिता जगदीश राय उम्र 40 वर्ष है. 
वही एक अन्य मजदूर पंकज राय पिता मानी राय गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है और मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार,गिरिडीह