धनबाद (DHANBAD) - बिहार के शराब के शौक़ीन व तस्कर झारखण्ड के शराब माफिया से लगातार संपर्क में है . धनबाद की पुलिस जब जगती है तब दनादन बिहार जाने वाली शराब की जब्ती शुरू हो जाती है . मंगलवार को पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए ट्रक पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया. पूर्वी टुंडी के शहरपुरा में सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह एवं सिटी एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर करवाई की गई . उत्पाद दारोगा कुणाल कौशल ने बताया कि वरीय अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को जब्त किया गया , जिसमे बॉक्स बनाकर सैकड़ों पेटी नकली विदेशी शराब बिहार भेजी जा रही थी. सूत्रों के मुताबिक टुंडी के कुख्यात शराब माफिया कामेश्वर मंडल, मजीद मियां ग्रुप द्वारा शराब की खेप भेजी जा रही थी. मामले में ट्रक ड्राइवर नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है. टुंडी के बेरुचि से उक्त शराब को लोड किया गया था. पकड़े गए शराब की कीमत लाखों में है.
झारखंड से बिहार नकली शराब का कारोबार जारी, धनबाद में एक ट्रक नकली शराब जब्त

Recent Comments