सरायकेला(SARAIKELA) जिला के राजनगर थाना अंतर्गत टांगरानी गांव में एक युवक का शव पेड़ से झूलते हुए बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार मृतक 21 वर्षीय निर्मल महतो टांगरानी गांव का रहने वाला है. परिजनों के अनुसार मृतक बीते दिन फुटबॉल मैच देखने घर से निकला था और रात तक घर वापस नहीं आया. परिजनों का कहना है कि घर में सब कुछ ठीक-ठाक था और इसका किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं था.

मौत का कारण फिलहाल रहस्यमय

सुबह स्थानीय ग्रामीण जब तालाब की तरफ गए तो युवक के शव को पेड़ पर लटका हुआ पाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राजनगर थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया. हालांकि फिलहाल ये आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच में राजनगर पुलिस जुटी है.

रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला