गुमला(GUMLA) जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब ने जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पुलिस पिकेट का अवलोकन किया. बता दें कि यह पूरा इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. इस दौरान एसपी के साथ अभियान डीएसपी भी मौजूद रहें. एसपी ने पहले तो पिकेट में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से इलाके की जानकारी ली. जिसके बाद एसपी ने पिकेट में व्यवस्था का भी आकलन किया. इस दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई तरह का निर्देश भी दिया एसपी के पहली बार पिकेट में आने से जवानों और पुलिस पदाधिकारियों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला. पिकेट में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने भी एसपी के सामने कई तरह की बात रखी एसपी ने इलाके के नक्सल प्रभावित होने को लेकर भी कई तरह की जानकारी ली.
नक्सलियों से प्रभावित क्षेत्र
बता दें कि हाल के दिनों में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचाने के कारण इलाका काफी शांत हैं. वरना यह इलाका नक्सलियों के काफी प्रभाव क्षेत्र के रूप में माना जाता था. यह इलाका लातेहार से सटा हुआ इलाका होने के कारण पुलिस के लिए काफी सवेदनशील क्षेत्र के रूप में रह है. हालांकि इलाके में मौजूद पुलिस पिकेट में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह,गुमला
Recent Comments