जमशेदपुरपुर ( JAMSHEDPUR) - पूर्व स्वास्थ्य मंत्री  डा. दिनेश षाड़ंगी की तबियत बीते देर रात बहरागोड़ा अपने आवास पर अचानक बिगड़ी जिसके बाद करीब 1.30बजे उन्हें टीएमएच लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया. सूचना मिलते ही उनके पुत्र सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी टीएमएच पहुंचे. टीएमएच में उनका इलाज चल रहा है और जांच की सारी रिपोर्ट आने के बाद आगे की चिकित्सा निर्धारित होगी. इस साल की मई महीने में भी वे टीएमएच में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उनको परिजन कोलकाता ले गए थे. जहां से वे स्वस्थ होकर लौटे थे.