धनबाद (Dhanbad) शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है. बस व बड़े मालवाहक के प्रवेश पर रोक के बाद मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार की मौजूदगी में ऑटो(टेम्पों) एसोसिएशन के साथ बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि शहर में अब केवल 2500 ऑटो ही चलेंगे. अभी शहर में लगभग 8000 ऑटो चल रहे है. उपायुक्त संदीप सिंह की सहमति के बाद 16 सितम्बर से इसे लागू किया जाएगा . तय हुआ कि ज़िले के अन्य इलाकों से आने वाले ऑटो शहर के बाहर ही रुक जाएंगे . वहां से शहर के अंदर चलने वाले ऑटो यात्रियों को शहर में लायेंगे. इसके लिए ऑटो को जिला प्रशासन या एसोसिएशन द्वारा पास निर्गत किए जाएंगे . ऑटो पर रुट चार्ट ,यूनिक कोड का विवरण लिखा रहेगा. सवारी उतारने -चढ़ाने के लिए शहर के सिटी सेंटर ,रणधीर वर्मा चौक ,बैंक मोड़ निगम कार्यालय, हटिया मोड़ समेत कुल 23 स्थानों पर ही अल्प ठहराव (पार्किंग पड़ाव) चिन्हित किया गया है.ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड भी रहेगा ,उसका अनुपालन हर हल में करना होगा .ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटन सिंह ने भी इस पर सहमति जताई है . वहीं डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने ऑटो के आगे रुट के साथ यूनिक कोड को लगाना अनिवार्य बताया है. नियम का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
Recent Comments
Ranjit Singh Parmar
3 years agoGood decision taken by Trafic administration,but it should be strictly implied. In my opinion station bus stop should not transferred to Bartand bus stand . As the the passenger who coming from out of Dhanbad will face very problem.
Roshan Singh
3 years agoDil Jeet Liye