जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) के मानगो में बड़ा हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी होने की घटना सामने आई है. घटना के बाद मंदिर के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने फोन कर भाजपा नेता विकास सिंह को इसकी जानकारी दी. भाजपा नेता विकास सिंह सूचना मिलते ही मंदिर पहुंचे और प्रशासन को सूचित किया. बताया जा रहा है कि रात में मंदिर के पुजारीगण मंदिर प्रांगण में बने बड़े हॉल में सो रहे थे. चोर घुसे और मंदिर के पुजारी के कक्ष का तोड़कर मंदिर के गर्भ गृह की चाबी निकाल कर मंदिर के अंदर प्रवेश करके दान पेटी को पाना और रॉड से तोड़कर सारा पैसा निकाल कर ले गए. मंदिर के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दूसरे चरण के बाद मंदिर का गुल्लक नहीं खोला गया था.
इलाके में लगभग हर दिन होती है चोरी की घटना
उन्होंने लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए चोरी होने की उम्मीद जताई. घटना की सूचना पर मानगो पुलिस पहुंची और सीसीटीवी को खंगाला. कैमरे में ठीक 1:46 am पर दो चोर मंदिर में घुसकर चोरी को अंजाम देते देखा गया है. मौके पर विकास सिंह ने बताया कि इस सरकार में इंसान तो दूर भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. पूरे मानगो में चोरी की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि लगभग हर दिन ही मानगो में चोरी होती है. विकास सिंह ने कहा कि इलाके में लगातार हो रही चोरी के खिलाफ पैदल मार्च निकाला जाएगा. डिमना चौक स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से लोग पैदल चलकर गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचेंगे और जाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे.
रिपोर्ट:अन्नी अमृता,जमशेदपुर
Recent Comments