पटना (PATNA )बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का बुधवार को निधन हो गया है.सदानंद सिंह ने पटना के सगुना मोड स्थित निजी अस्पताल में अंतिम सांसें ली . सदानंद सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.सदानंद सिंह का जुलाई महीने से ही चल रहा था इलाज.1अगस्त को दिल्ली से एयर एम्बुलेंस से उन्हें पटना लाया गया था.सदानंद सिंह के निधन के बाद CM नीतीश कुमार ने संवेदना जताई है.विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी शोक संवेदना प्रकट की है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने शोक प्रकट किया है.हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर दुःख प्रकट किया है.लिखा है कि,आज मेरे पुराने साथी ने साथ छोड दिया,सदानंद बाबू हमें छोड़ कर चले गए.
भागलपुर के कहलगांव से 9 बार बने थे विधायक
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह पिछले वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय थे.हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में कहलगाव सीट से अपने पुत्र को टिकट देकर चुनाव लड़वाया था.चुनाव के वक्त सदानन्द सिंह चुनावी सभावों में अपने अंदाज में दहाड़ते दिखे थे.हाल में तबियत ख़राब होने से पटना के निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था.बता दें कि सदानंद सिंह की तबियत जुलाई महीने से हीं ख़राब चल रही थी.दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में 2 सप्ताह तक रखा गया था. बीते 1अगस्त को एयर एम्बुलेंस से उन्हें पटना लाया गया था.साँस लेने में अचानक तकलीफ होने पर पटना के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया.जहाँ उन्होंने आज बुधवार को अंतिम साँस ली है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments