गिरिडीह(GIRIDIH) - नगर थाना के पुलिस लाइन मोड़ के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 58 वर्षीय पेपर विक्रेता गुप्तेश्वर गुप्ता की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद कार भी दीवीर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान एक और साइकिल सवार भी बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार जिस कार से घटना हुई, उसे एक नौसिखिया चला रहा था.
गाड़ी सीखते हुए पुलिस लाइन मोड़ पहुंच था अजीत
घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आनन-फानन में गुप्तेश्वर गुप्ता को इलाज के लिए अस्पपताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक गुप्तेश्वर गुप्ता बाजार से वापस लौट रहे थे. जबकि शहर के मकतपुर के इंदिरा कॉलोनी निवासी अजीत राम गाड़ी सीखते हुए पुलिस लाइन मोड़ पहुंच थे. इसी दौरान अजीत के गाड़ी ने पहले पेपर विक्रेता को टक्कर मारी, जिसके बाद अजीत का गाड़ी से संतुलन खोया और दीवार को टक्कर मार दिया. मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने गाड़ी सीख रहें अजीत राम को हिरासत में लेते हुए गाड़ी को भी जब्त में ले लिया है.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरिडीह
Recent Comments