रामगढ़(RAMGARH) पतरातू प्रखंड स्थित जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट पर भंडरा सरना स्थल कब्जाने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने पतरातू अंचल कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिंदल कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इसके उपरांत आदिवासी समाज के लोगों ने सरना स्थल कब्जा कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, भारत के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.
भंडार सरना स्थल पर कई वर्षों से हो रही है पूजा
बता दें कि भंडार सरना स्थल पर समाज के लोग कई वर्षों से पूजा करते आ रहे हैं. स्थान कंपनी के अधिग्रहण क्षेत्र में है. शुरुआत में कंपनी ने यहां लोगों द्वारा पूजा करने पर राजी थी. इधर गेट लगाकर सरना स्थल को कंपनी ने पूरी तरह से अपने अधीन कर लिया है. ऐसा कर कंपनी आदिवासियों की संस्कृति और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.
Recent Comments