रांची ( RANCHI) – झारखंड विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी भांजी,दौडा-दौडा कार्यकर्ताओं को पीटा. लाठीचार्ज में भाजपा के कई नेता घायल हुए हैं,जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया है, इस लाठी चार्ज मे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर को चोट लगी है. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लाठी चार्ज के विरोध में धरना
लाठीचार्ज की घटना के विरोध में भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य नेता सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर रांची सांसद संजय सेठ भी मौजूद हैं. लाठीचार्ज उस वक्त हुआ जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर जगन्नाथ मंदिर के पीछे बने दूसरे बैरिकेडिंड को भी तोड़ दिया. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हटाने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज करने के बाद वाटर कैनन से पानी का बौछार भी की. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई और भाजपा नेता व कार्यकर्ता इधर-उधर भागने लगे.
झारखंड बंद करेगी भाजपा
पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा ने झारखंड बंद की घोषणा की है, हालांकि बंद की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, प्रदेश अध्यक्ष ने लाठी चार्ज का विरोध करते हुए कहा कि तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.
Recent Comments