सरायकेला(SARAIKELA) जिला के सदर थाना अंतर्गत खरकई नदी में भूसरा पाट के पास एक अज्ञात विवाहित महिला का शव बरामद होने की खबर सामने आई है. बता दें कि स्थानीय महिलाएं जब खरकई नदी भूसरा पाट में नहाने गई तो एक पत्थर में फंसे हालत में एक महिला का शव देखा. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
नदी में बहते हुए पत्थर में फंसा मृतका का शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. इस बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि मृतका के शरीर पर भी किसी तरह का गंभीर जख्म नहीं दिखा है. वहीं प्रथम दृष्टया यह लगता है कि यह महिला का शव नदी में बहते हुए आया और पत्थर में फंस गया. ऐसे में मौत के बारे में भी कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Recent Comments