देवघर(DEOGHAR) इन दिनों एयरपोर्ट के निर्माण से आसपास के जमीन की वैल्यू बढ़ गई है. जमीन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि सरकार के लिए मुश्किल पैदा कर रही है. ताजा उदाहरण एयरपोर्ट के पास जलाथर मौजा की है. जहां भू माफियाओं ने फर्जी कागजात के आधार पर सरकारी जमीन को ही बेच दिया.
तीन-चार व्यक्तियों को बेच दिया गया सरकारी जमीन का बड़ा भाग
बता दें कि भू माफियाओं ने सरकारी जमीन के बड़े भू भाग को तीन चार व्यक्तियों को बेच दिया गया.जमीन लेने वाले लोगों द्वारा उस जमीन पर निर्माण कार्य भी कराया गया. जमीन पर बड़े-बड़े बाउंड्री वाल और भवन का भी निर्माण किया गया है. सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों ने सदर एसडीओ को इसकी सूचना दी. एसडीओ द्वारा उक्त जमीन की जांच कराई गई जहां ग्रामीणों की सूचना को सही पाया.
एसडीओ के नेतृत्व में हटाया गया सरकारी जमीन से कब्जा
एसडीओ दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में सरकारी जमीन से कब्जा को हटाया गया. बुलडोजर चलाकर बाउंड्री वाल और निर्मित भवन को तोड़ा गया. गौरतलब है कि भू माफियाओं द्वारा शुरू से ही सरकारी जमीन की फर्जी कागजात के आधार पर बेचा जा रहा है. पहले भूमाफियाओं द्वारा एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर जमीन को अवैध तरीके से खरीद बिक्री की गई थी. जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. फिर भी भू माफियाओं द्वारा जमीन की खरीद बिक्री जोरों पर है. भू-माफियाओं द्वारा फ़र्ज़ी कागजात बनाकर अवैध तरीके से जमीन की खरीद बिक्री में कोई कमी नहीं आई है. एसडीओ द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्रवाई से अवैध रूप से खरीद बिक्री करने वालों में हड़कंप मंची हुई है.
रिपोर्ट : रितुराज सिंहा,देवघर
Recent Comments