दुमका ( DUMKA) -  जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ के हरिपुर के पास गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा वनपाल के नेतृत्व में वन कर्मियों के द्वारा लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. ट्रैक्टर पर जामुन के कई बोटा लकड़ी लोड है, जिसे शिकारीपाड़ा वन कार्यालय परिसर में लाकर रखा गया है. बृहस्पतिवार की सुबह 5 बजे शिकारीपाड़ा वन कार्यालय को सूचना मिली थी कि अवैध लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर लकड़ी लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा है. वन विभाग द्वारा सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्टर को हरिपुर गांव के पास जपत  कर लिया. वन कार्यालय के टीम को देखते ही लकड़ी माफिया एवं चालक मौके से फरार  हो गए. वन कर्मियों के द्वारा ट्रैक्टर मालिक एवं लकड़ी माफियाओं की तलाश में जुट गई है.

रिपोर्ट : पंचम झा,दुमका