गिरिडीह(GIRIDIH)-कोयला चोरों के आतंक के कारण बीते देर रात गिरिडीह के बनियाडीह के लैंकस्टर हॉस्पिटल के पास तेज आवाज के साथ भूधंसान की घटना होने की खबर सामने आई है. जिसमें हॉस्पिटल के पास सीसीएल के कई क्वार्टर डैमेज हो गए. गनीमत रही कि भूधंसान की इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के कारण दो क्वार्टर समेत लैंक्सटर हॉस्पिटल के दीवारों में भी डैमेज हो गए.
सीसीएल प्रबंधन से नहीं मिली कोई राहत
भूधंसान की घटना के कारण जिनके क्वार्टर डैमेज हुए उनमें हॉस्पिटल की नर्स सुशीला सिस्टर के क्वार्टर समेत बनियाडीह के दिवंगत भाजपा नेता मिथलेश तिवारी के बेटे का भी क्वार्टर शामिल है. घटना के बाद दूसरे दिन सुबह तक सीसीएल प्रबंधन ने कोई राहत कार्य नहीं चलाया. जिसे भूक्तभोगी के सामानों को घर से बाहर निकाला जा सके. लिहाजा, सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण नर्स उनके परिवार के सदस्य भी जोखिम में रह रहे हैं. घटना के दूसरे दिन ही नर्स अपनी बेटी के साथ कार्टर के बाहर सीसीएल से सहयोग की उम्मीद लगाए बैठी रही. लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला.
कोयला चोरों के कारण पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
घटना बीते दिन की देर रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है. जब नर्स अपनी बेटी समेत कार्टर के भीतर थी, तो दिवगंत भाजपा नेता के बेटे भी क्वार्टर के भीतर ही थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ लैंकस्टर्र हॉस्पिटल के समीप भूधंसान हुआ. तेज आवाज के साथ हुए भूधंसान के बाद आस पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. इधर स्थानीय लोगों का कहना था कि जब तक सीसीएल प्रंबधन के अधिकारी और सेफ्टी अधिकारी के मिली भगत से कोयला चोरी होता रहेगा. तब तक इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाना संभव नहीं है. क्योंकि इसे पहले भी कोयला चोरों के कारण ही इसी इलाके में घटना हो चुकी हैं.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरिडीह
Recent Comments