भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-ट्वेंटी विश्वकप में भारतीय टीम के मेन्टर के रूप में नजर आएंगे. बुधवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. ये खबर मिलते ही फैंसों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तान के रूप में जाने जाते हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-ट्वेंटी विश्वकप, एकदिवसीय विश्वकप, चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप आदि कई खिताब जीते हैं. धोनी के नाम आईपीएल ट्रॉफी और चैंपियंस लीग ट्रॉफी भी दर्ज है. लंबे समय से फैंस धोनी को मिस कर रहे थे. ड्रेसिंग रूम में भी धोनी को खासा मिस किया जा रहा था. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी धोनी को ही कप्तान मानते हैं. उन्हें भी समय-समय पर धोनी की कमी खलती रही है, जिसके बारे में वे कई बार बात करते नजर भी आए हैं. उनके आने से जाहिर तौर पर टीम में उत्साह बढ़ेगा और टीम को उनके अनुभवों का फायदा मिलेगा. बड़े स्टेज के मुकाबले में धोनी का रिकार्ड काफी शानदार रहा है उन्हें भलीभाँति पता होता है कि टेंशन वाली स्थिति से कैसे टीम को बाहर निकालना है, धोनी जिस करिश्मा के लिए जाने जाते है अगर भारतीय टीम ने उसका थोड़ा-सा भी उपयोग कर लिया तो निश्चित है कि ये विश्व कप भारतीय टीम ही घर लेकर आएगी. 

 भारतीय टीम की घोषणा
अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए बीते दिन भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. चयनकर्ताओं ने विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 4 साल के बाद टीम में मौका मिला है. अश्विन ने अपना आखिरी टी-ट्वेंटी मुकाबला 2017 में खेला था. विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को मौका मिला है. 


शिखर धवन को नहीं मिला मौका

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को इस टीम में जगह नहीं मिला है. श्रीलंका दौरे पर कप्तान रहे धवन को टीम में नहीं चुना, बेहद चौकाने वाला है. धवन हमेशा ही एक बड़े मैच के प्लेयर रहे हैं. ऐसे में उनका ना चुना जाना उनके फैंस के लिए बुरी खबर है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल अभी शानदार फॉर्म में हैं और टी-ट्वेंटी में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और विराट कोहली भी जरूरत पड़ने पर ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में टीम में शिखर धवन की जगह नहीं बन पाई है. वहीं संजु सैमसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है उनकी जगह अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को जगह दी गई है. श्रेयस अय्यर और इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर को स्टैन्डबाय पर रखा गया है.


रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क