जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) - सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव स्थित दोमुंहानी नया पुल के पास एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान पोटका के कालिकापुर में रहने वाली महिला रानी कुमारी के नाम से हुई हैं. बता दें कि महिला अपने पति महेंद्र कुंभकर और दोनों बच्चों के साथ बाइक पर अपने मायके से कलिकापुर अपने ससुराल जा रही थी. जिस दौरान दोमुंहानी नया पुल के पास महिला का दुपट्टा बाइक के चेन में फंस गया. जिसके बाद महिला सड़क पर सिर के बल गिर पड़ी,और मौके पर महिला के सर से हेलमेट निकल कर सड़क पर गिर गया. जिस कारण महिला को सिर में गहरी चोट आई. घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को शीत गृह में रखा गया है.

मृतका अपने पीछे छोड़ गई दो बच्चें

मृतका के चाचा ससुर घनश्याम कुंभकर ने बताया कि रानी अपने पति के साथ बीते दिन की शाम मायके गई थी. अगले सुबह दोनों बच्चों के साथ वे लोग ससुराल वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. बता दें कि मृतका के एक 4 साल की बेटी और एक एक डेढ़ साल का बेटा है.

रिपोर्ट:पियूष कुमार,जमशेदपुर