दुमका(DUMKA) - डीसी रविशंकर शुक्ला और नगर परिषद अध्यक्ष स्वेता झा ने बक्शीबाँध स्थित कचरा डंपिंग स्थल का निरीक्षण किया. वैज्ञानिक तरीके से वातावरण के अनुकूल कचरा निस्तारण के लिए बनाया जा रहा है कार्ययोजना.
वातावरण के अनुरूप निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है योजना
दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला औऱ नगर परिषद अध्यक्ष स्वेता झा बक्शीबाँध रोड स्थित कचरा डंपिंग स्थल पहुंचे. बता दें कि एकत्रित कचरा को वैज्ञानिक तरीके से वातावरण के अनुरूप निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है. इस स्थल को मैलगड़ा के नाम से भी जाना जाता है. इस बाबत नगर परिषद अध्यक्ष स्वेता झा ने कहा कि शहर के बीचो बीच वर्षों से कचरा डंप करने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नगर परिषद द्वारा वैकल्पिक स्थल का चयन कर लिया गया है. जहां चहारदीवारी निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. चहारदीवारी निर्माण के बाद नए स्थल पर कचरा डंप किया जाएगा. वहीं डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि वेस्ट डिस्पोजल प्लांट लगाने की योजना है ताकि वैज्ञानिक तरीके से वातावरण के अनुरूप कचरे का निष्पादन किया जा सके.
रिपोर्ट:पंचम झा,दुमका
Recent Comments