धनबाद (DHANBAD)-केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा की एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2021 जारी की है. जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में 8वें स्थान पर है, जबकि धनबाद के आईआईटी (भारतीय खनि विद्यापीठ) को टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों की लिस्ट में 11वां स्थान मिला है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की ओवरऑल कैटेगरी में इस बार भी आईआईटी, मद्रास को देश का सबसे बेहतर शैक्षणिक संस्थान चुना गया है. आईआईएससी बेंगलुरु को दूसरा और आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान मिला है.  ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी (आईएसएम) 53.88 अंक के साथ 26वें नंबर पर है. एक्सएलआरआई जमशेदपुर को मैनजमेंट कैटेगरी में 8वें स्थान पर है.  इंडियन स्कूल ऑफ माइंस खनन संबंधी शोध संस्थान है.

2016 में दी गई थी आईआईटी की मान्यता

लंदन के रॉयल स्कूल ऑफ माइंस के तर्ज पर साल 1926 में इसकी स्थापना की गई.  2016 में इसे आईआईटी की मान्यता दी गई. देशभर के टॉप कॉलेजों की श्रेणी में झारखंड के किसी कॉलेज को जगह नहीं मिली है. इस रैंकिंग में दिल्ली का मिरांडा हाउस अव्वल है और दूसरे नंबर पर लेडी श्रीराम कालेज फॉर वुमन है.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद