बोकारो(BOKARO)-बेरमो फुसरो बाजार में अवैध महुआ शराब के विरूद्ध छापेमारी की गई. बोकारो आबकारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फुसरो के मुख्य बाजार के पीछे छापेमारी कर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया.

24 घंटा अवैध महुआ शराब की होती है बिक्री

पुलिस ने अवैध महुआ शराब नष्ट करने के साथ-साथ शराब को भी किया जब्त. बता दें कि फुसरो मुख्य बाजार में 24 घंटा अवैध महुआ शराब मिलती है.  दिन रात इस अड्डे पर महुआ शराब की बिक्री होती है. आबकारी विभाग आने पर शराब विक्रेता दुकान छोड़कर भाग निकले. मौके पर आबकारी विभाग ने बताया कि महुआ शराब शरीर के लिए बहुत खराब होता है. इसे जहरीले पदार्थों से बनाया जाता है. जिसे पीने से लोगों की जान भी जा सकती है.

रिपोर्ट:प्रकाश,बोकारो