चतरा(CHATRA)-सीसीएल की आम्रपाली परियोजना में ट्रांस्पोटिग कर रही आरकेटीसी कंपनी के कार्यालय पर हमला करनेवाले अमन साहू गैंग के खिलाफ टंडवा पुलिस को फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. कोयलांचल के आतंक बन चुके अमन साहू गैंग के तीन और अपराधियों को टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिसा है.

चतरा एसपी के निर्देश पर चलाया गया था अभियान

अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया है. चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान आरकेटीसी कंपनी के वर्कशाप में बंमबारी और गोलीबारी घटना में शामिल थे गैंग के सभी अपराधी. बता दें कि हजारीबाग डीआईजी नरेन्द्र सिंह द्वारा एसआईटी गठित टीम के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में टंडवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा