जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) के साकची अम्बेडकर चौक पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा विधायक सी.पी.सिंह के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने पर बैठे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर दिए गए बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रहे है.
लगातार उग्र आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि भाजपा विधायक सी.पी.सिंह के द्वारा विगत दिनों मंत्री बन्ना गुप्ता पर आप्पतिजनक टिप्पणी की गई थी. जिसमें उनके द्वारा विधानसभा में मंत्री बन्ना गुप्ता को टेम्पू ड्राइवर का एजेंट कह कर संबोधित किया गया था. जिसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ने लगा, और कांग्रेसी आंदोलन में लग गए. कांग्रेस पार्टी के द्वारा साकची अम्बेडकर चौक में एक दिवसीय धरना देते हुए विधायक सी.पी.सिंह से सार्वजनिक माफ़ी मांगने की बात कही और अन्यथा लगातार उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
रिपोर्ट: पीयूष कुमार, जमशेदपुर
Recent Comments