सरायकेला(SARAIKELA) जिला के चांडिल थानांतर्गत एनएच 33 पर एक तेज रफ्तार वाली ट्रक के चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना आसनवनी पंचायत के बिरीगड़ा के अशोक लेलैंन्ड के पास हुई. जानकारी के अनुसार मृतका रोज़ाना चांडिल से जमशेदपुर मजदूरी करने करने जाती थी. घटना में मोटर साईकिल पर मृतका के साथ सवार पुरूष और एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी सामने आई हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य के साथ मामले की जांच में जुट गई.

मजदूरी करने जा रहा था युवक

घायल युवक ने बताया कि चांडिल से मजदूरी करने जमशेदपुर जा रहा था. इसी दौरान बिरीगोड़ा के पास ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे 55 वर्षीय महिला सिंधु लायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और देवेंद्र नाथ प्रमाणिक और महिला कदमकली लायक दोनों के सर पर गंभीर रूप से चोट लगी. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एमजीएम भेजवाया गया. मोटर साईकिल सवार तीनों चाण्डिल के और रूदिया का रहने वाले बताए जा रहें है. तत्काल पुलिस ने गिट्टी लद्दा 407 ट्रक को जप्त कर लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही में जुट गई है.

रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला