आत्महत्या निवारण दिवस पर ये खास

--------------------------------------

 

 

जमशेदपुर शहर में आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है वो भी तब जब 9 और 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस मनाया जा रहा हो.ताजी घटना शहर के प्रतिष्ठित बेल्डीह चर्च स्कूल की है जहां प्रबंधन की ओऱ से टर्मिनेशन लेटर पाने के बाद 29 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन जोसफ डैनियल मोहंती ने आत्महत्या कर ली.गोलमुरी के टुईलाडुंगरी में बीते रात घर पर ही गमछे से फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली.जोसेफ की पत्नी काफी समय से अलग रह रही थी और उसकी मां भी गंभीर रूप से बीमार होकर बेड पर है.

शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अध्यक्ष अंकित आनंद ने चर्च स्कूल प्रबंधन के उस टर्मिनेशन लेटर को ट्वीट करते हुए  प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि प्रबंधन के गलत टर्मिनेशन से परेशान औऱ हताश होकर डैनियल ने आत्महत्या कर ली.अंकित आनंद ने जमशेदपुर पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है.वहीं इस संबंध में बेल्डीह चर्च स्कूल के प्रबंधन सुजीत चंद्र दास से बात करने पर उन्होंने इस आरोप से इंकार करते हुए बताया कि डैनियल घरेलू मामलों से परेशान था औऱ 7 अप्रैल  2021से ही ड्यूटी नहीं आ रहा था. सुजीत ने बताया कि प्रबंधन की ओर से डैनियल को बार बार नियम के अनुसार नोटिस दी जा रही थी. यहां तक कि उसकी काउंसलिंग भी की गई थी. जब महीनों तक वह ड्यूटी नहीं आया तब 8 सितंबर को टर्मिनेशन लेटर दिया गया.

विदित हो कि जमशेदपुर में जीवन और मुस्कान नाम की दो संस्थाएं आत्महत्या निवारण के लिए कार्य करती हैं औऱ कई लोगों को इन संस्थाओं ने आत्महत्या करने से रोका है. अकेले जीवन संस्था ने पिछले 15 सालों में 700 लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाने से रोका है. लेकिन जीवन संस्था से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 15 सालों में2700 लोगों ने आत्महत्या कर ली जो चिंता का विषय है.जीवन संस्था का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सरकार को ठोस पहल करने की जरूरत है तब जाकर ही इतने बड़े पैमाने पर हो रही आत्महत्याओं को रोका जा सकेगा. अभी भी काफी संख्या में लोग घुटते रह जाते हैं और जागरूकता या जानकारी के अभाव में अपनी समस्या साझा नहीं कर पाते.हालांकि एमजीएम अस्पताल में साईकैट्रिस्ट की नियुक्ति पिछले कुछ साल के दौरान हुई है. साईकैट्रिस्ट डॉ दीपक गिरि लगातार जागरूकता फैला रहे हैं. वहीं संस्था जीवन ने हेल्पलाईन जारी किया है जिसमें कॉल करते लोग अपनी समस्या साझा करते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी काउंसलिंग की जाती है.जीवन संस्था की ओर से जानकारी मिली है कि 2010 से लेकर 2020 तक के बीच सबसे ज्यादा 2020 में आत्महत्या हुई जहां लगभग 254 लोगों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

 

जीवन की ओऱ से जारी किया गया हेल्पलाईन नंबर है---9297777500