जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी कागलनगर स्थित सुलभ शौचालय को टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी (पहले जुस्को) ने तोड़ दिया. एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे है कि शौचालय को बनाने की जरूरत है, वहीं वर्षों पुराने सुलभ शौचालय को तोड़ दिया गया. दरअसल, कागलनगर डीसी लांज के बगल में एक शौचालय वर्षों से था, जहां आसपास के बस्ती के लोग इस्तेमाल करते रहते थे. लेकिन कालांतर में उसकी सफाई को बंद कर दिया गया, जिसके बाद ज्यादातर  लोगों ने उसकी गंदगी के कारण इस्तेमाल करना बंद कर दिया. इसके बाद टाटा स्टील यूटिलिटीज ने वहां के उस शौचालय को शुक्रवार को तोड़ दिया. तोड़कर वहां की घेराबंदी कर दी गयी. शौचालय को किस नियम के तहत और किसकी इजाजत से तोड़ा गया, इसका जवाब देने वाला भी कोई नहीं था. शौचालय को वहां के लोग फिर से बनवाने का डिमांड कर रहे थे. दरअसल, कागलनगर बाजार में एक शौचालय है, जिस पर अवैध कब्जा है जबकि शौचालय पहले से जीर्ण शीर्ण है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं नहीं कर पाती है. यह शौचालय बेहतर विकल्प हो सकता था, लेकिन इसको नेस्तनाबूंद कर दिया गया, जिसके बाद लोगों का वह विकल्प भी छिन गया. आसपास के इलाके में बड़े मकान के पीछे बस्तियां भी है, जहां के मकानों में शौचालय तक नहीं है. ऐसे लोग उक्त शौचालय का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब उनका यह सहारा भी छिन लिया गया. हालांकि, शौचालय को बनाने की बजाय तोड़ने की घटना लोगों को चौंका रही है और इसको लेकर सवाल भी उठाये जा रहे है.फिलहाल जुस्को की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आय़ा है.