गिरीडीह(GIRIDIH)-गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखण्ड अंतर्गत कैलू मारन गांव स्थित एक जलाशय में डुबने से तीन युवती की मौत होने की खबर सामने आई है. बता दें कि तीनों ही पानी से लबालब भरे इस जलाशय में नहाने गई थी. जिस दौरान पानी में डुबने से उनकी मौत हो गई. मौके पर जलाशय में नहाने रहें अन्य लोगों द्वारा किसी तरह तीनों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई. फिलहाल देवरी प्राशसन की टीम गाव पहुंचने वाली है.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरिडीह
Recent Comments