देवघर(DEOGHAR)-इन दिनों देवघर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ऐसे में यहां आए दिन अपराधियों द्वारा छोटी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि बाबा नगरी देवघर को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसपी धनंजय कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारी और एसडीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

एसडीपीओ और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश

एसपी कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में लंबित मामलों की समीक्षा करने के बाद एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली संसाधन और शक्तियों का सही तरीके से उपयोग कर अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा. मौके पर उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त देवघर बनाने के लिए पुलिस अपनी नीति के तहत काम कर रही है. जिला के सभी थाना प्रभारी और एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में जीरो अपराध को सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा,देवघर